Menu
blogid : 16356 postid : 798204

सव्छ भारत अभियाण

कुछ मुदे जनहित के
कुछ मुदे जनहित के
  • 14 Posts
  • 8 Comments

सव्छ भारत अभियाण
मोदी जी ने भारत को साफ़ ओर सुन्द्र ओर निर्मल बनाने की कलपना करते हुवे ये अभियाण चलाया जो वाकई सहराणीये हे / आज हर गाव हर शहर मे गंदगी के ढेर लगे हुवे हे जिन से बिमारीयो की भी भरमार हो गई हे वातावरण दुषित होता जा रहा हे लेकीन यह अभियाण उन के दवारा बनाये गये ब्राड एबेस्ट्रर लोगो की पबलिसीटी का माधयम बना हुवा नजर आता हे नेता,फ़िलम सटार,अधिकारीगण मिडिया को बुलाते हे झाडू लाते हे फ़ोटो खिचवाते हे ओर गायब हो जाते हे कुडे के ढेर यु के तयु नजर आते हे / इस अभियाण को अगर कायाब बना ही हे तो इस मे सच्चा सोदा सिरसा डेरा मुखी राम रहिम सिह जी को ओर मनरेगा के मजदुरो को भी जोडना होगा साथ ही हर नागरीक को भी इस मे भागीदारी करनी होगी तभी ये सपना पुरा हो सकेगा/ सब से बडी देखने वाली बात तो ये हे की लोग सवय सफ़ाई पंसद नही कयोकी जंहा जंहा सफ़ाई की जाती हे कुछ समय बाद लोगो वहा अपना कुडा कचरा डाल कर उस सथान के पहले से भी बदतर हालात कर देते हे ओर अगर इन पर सक्ती से कटरोल नही किया गया तो ये हालात कभी भी सुधरने वाले नजर नही आते / ये तभी होगा जब ये अपने घरो को साफ़ सुन्द्र बनाने के लिये सार्वजनिक सथानो पर गंदगी फ़ेलाना बंध करेगे ओर इन गंदगी फ़ेलाने वाले लोगो को जुरमाने के साथ साथ उस सथान की सफ़ाई करने की सख्त हिदायत दी जायेगी/ इस कार्य को सुचारु रुप मे चालू रखने के लिये सभी गाव शहरो की रजि० व गेर रजि० संस्थाओ को भी जोडना होगा सफ़ाई मे सहयोग के साथ साथ सफ़ाई उपरान्त इन सथानो की देख रेख की जुमेवारी इन की लगाई जाये ये संस्थाये लोगो को सफ़ाई के प्रती जागरुक कर सकती हे इस कार्य मे होने वाले खर्चे की भरपाई के लिये ये जुरमाना राशी इन्हे दी जा सकती हे/

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh