Menu
blogid : 16356 postid : 681176

छात्राऔ को बस पास सुविधा सिर्फ़ दिखावा मात्र

कुछ मुदे जनहित के
कुछ मुदे जनहित के
  • 14 Posts
  • 8 Comments

हाल ही मे माननिये मुख्यमंत्री भुपेन्द्र सिह हुडा जी हरियाणा सरकार ने गोहाना रेली मे कुछ घोषनाये की थी जो की एक जनवरी से परदेस मे लागु होनी थी ओर इन्ही मे से एक दुर के स्कुल कोलेज मे जाने वाली छात्राओ को मुफ़्त बस सुविधा दी जाने की भी थी लेकिन इस दी जाने वाली सुविधा के बारे मे रोड्वेज का कहना हे की इसे लागू करने मे अभी एक डेड महिने का समय ओर लगेगा क्योकी स्कुल कालेजो ने रोड्वेज को छात्राओ की सुचिया मुहिया नही करवाई हे ओर वो इन सुचियो के आधार पर ही सिर्फ़ छ: माह के लिये गुलाबी पास बना कर देगे जिस से ये छात्राये फ़्री बस सेवा ले सके/इस सारी पर्किर्या को देखते हुवे तो ये सिर्फ़ चुनावी घोषना ही पर्तित होती हे क्योकी छत्राओ को घोषना होने के बावजुद हर रोज आने जाने का किराये का भुगतान करना पड रहा हे/ इस योजना को अगर सरकार लागु ही करना चहाती हे तो ना तो इस मे बस पास की जरुत हे ओर ना ही कोई समस्या हे क्यो की स्कुल कोलेज जाने वाली सभी छात्राओ को स्कुल ओर कोलेज अपना पहचान पत्र मुहिया करवाता हे जिस मे उस छात्रा की फ़ोटो के साथ साथ पुरा पता ओर सम्स्त जानकारीया होती हे / अगर रोडवेज को माननिये मुख्यमंत्री भुपेन्द्र सिह हुडा जी हरियाणा सरकार द्ववारा की गई घोषनाओ को जारी करना ही हे तो इन गुलाबी बस पास को बनाने के नाम पर या सकुल कोलेजो से सुचिया मगवाने के नाम पर देरी करने की ओर इन छात्राओ से किराया वसुली करने की कोई जरुरत नही हे क्योकी रोड्वेज इन छात्राओ को इन के पहचान पत्र पर ही यात्रा करने दे सकता हे / अगर इसे लागू ही नही करना हे बहाने बना कर देरी करने की बजाये जनता को सपस्ट मना करदे कयोकी इन छात्राओ के अभीभावको ने अभी तक भी अपनी इन बच्चियो को किसी दुशरे रोड्वेज या सरकार के आशरे पर नही पडाया हे वो अब भी अप्नी छात्राओ का आने जाने का किराया सव्य वहन कर सकते हे/ अगर इन छात्राओ के लिये सरकार कुछ करना ही चहाती हे तो इस त्ररह उनहे उपहास का कारन ना बनाये ओर देरी ना करते हुवे रोडवेज को इस त्ररह के अडगे ना अडाने की नसिह्त देते हुवे तुरत पहचान पत्रो पर इस सुविधा को छात्राओ के लिये लागु करवाने के आदेस पारित करे/

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh